Mahatma Gandhi की जीवनी 2020- Biography in hindi (2 October)


Mahatma Gandhi की जीवनी in hindi. Short essay निबंध  महात्मा गांधी पर in hindi

महात्मा गांधी जी [Mahatma Gandhi ] का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को भारत के गुजरात राज्य के पोरबंदर ( जिसे सुदामा पुर भी कहा जाता हैं) जगह में हुआ था। गांधी जी के पिता का नाम श्री करम-चंद गांधी था जो कि पोरबंदर के ‘दीवान’ थे। माता जो एक धार्मिक महिला थी नाम पुतलीबाई था।

गांधी जी का विवाह (13 वर्ष की उम्र) कस्तूरबा (14 वर्ष) के साथ May 1883 को हिन्दू रीति रियाज़ के अनुसार हुआ था।

गांधी जी ने अपनी मेट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण नवंबर,सन 1887 कर ली थी और उन्होंने भाव नगर के सामलदास कॉलेज में अपना नाम जनवरी सन् 1888 कराया था और यहाँ से डिग्री प्राप्त की।
इस तरह गांधी जी ने अपनी शिक्षा प्राप्त की।

Mahatma Gandhi information in hindi
Mahatma Gandhi information in hindi 

Mahatma Gandhi  की जीवनी Biography in hindi ।


नाम मोहनदास करमचंद गांधी
पिता का नाम करमचंद गांधी
माता का नाम पुतलीबाई
जन्म दिनांक 2 अक्टूबर, 1869
जन्म स्थान गुजरात के पोरबंदर क्षेत्र 
शिक्षा बैरिस्टर
पत्नि कस्तूरबाई माखंजी कपाड़िया [कस्तूरबा गांधी]
संतान 4 पुत्र -: हरिलाल, मणिलाल, रामदास, देवदास
मृत्यु 30 जनवरी 1948



mahatma gandhi in hindi information 2020 


Question. गांधी जी अफ्रीका कब गए और कब लोटैं ?
Answer. 1893 को गए और 1915 को आए

Question. गांधी जी किससे प्रभावित थें?
Answer. लियो टाॅलस्टाय

Question. गांधी जी के गुरु का नाम?
Answer. गोपाल कृष्ण गोखले।

Question. अखिल भारतीय हरिजन संघ की स्थापना कब हुई?
Answer. 1932

Question . अखिल भारतीय हरिजन संघ की स्थापना किसने की?
Answer . महात्मा गांधी।

Question. गांधी जी की समाधि कहाँ हैं?
Answer. राजघाट (दिल्ली)




Concussion :- महात्मा गांधी कौन हैं? और क्यों लोग उन्हें अपना  मानते हैं मुझे लगता है कि अब आप को कहीं न कहीं पता तो चल गया होगा।

आपसे निवेदन है कि आप अपने दोस्तों को जरूर प्रभावित करें उन्हें यह निबंध (essay) जरूर share करें ।

धन्यावाद 🙏 

1 टिप्पणियाँ

और नया पुराने